मुजफ्फरपुर दूरदर्शन केंद्र का अस्तित्व संकट में दिख रहा है, जिस तरह यहां से केंद्र को समेटने की तैयारी की जा रही है, उससे लगता है कि आने वाले समय में यहां का केंद्र बंद कर दिया जायेगा. पहले यहां से प्रसारण बंद किया गया. अब एक साथ एक दर्जन कर्मियों का तबादल कर दिया गया. पहले यहां से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक डेढ़ घंटे का प्रोग्राम तैयार किया जाता था, जिसका प्रसारण भी मुजफ्फरपुर केंद्र से ही होता था. इसमें खेती-बाड़ी, युवा जगत, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित टेली फिल्में भी हुआ करती थी, लेकिन अब यहां से रोज आधे घंटे का कार्यक्रम तैयार कराया जा रहा है, जिसका प्रसारण पटना दूरदर्शन केंद्र से हो रहा है. प्रसारण बंद होने से यहां रखे ट्रांसमीटर भी खराब हो चुके हैं.

1978 में खुला था मुजफ्फरपुर दूरदर्शन केंद्र

1977 में मुजफ्फरपुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद जॉर्ज फर्नांडीस ने मुजफ्फरपुर को आइडीपीएल और दूरदर्शन केंद्र का तोहफा दिया था. इसी वर्ष पूरे देश में छह जगहों पर दूरदर्शन केंद्र की स्थापना हुई थी, कोलकाता, दिल्ली, मुुंबई, मद्रास और गुलबर्ग के साथ मुजफ्फरपुर को भी शामिल किया गया था. इससे यहां के कलाकारों को लेकर कई कार्यक्रम तैयार किये जाते थे. 16 दिसंबर, 1994 को पटना में दूरदर्शन केंद्र की स्थापना हुई. 2010 में भी यहां से दूरदर्शन प्रसारण बंद किए जाने की बात आयी थी, लेकिन कलाकारों के प्रदर्शन के कारण इसे रोक देना पड़ा था.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *