मुजफ्फरपुर, आगामी 2 फरवरी को टीम अजीत कुमार के द्वारा कांटी प्रखंड मुख्यालय पर जन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जिसकी सफलता के लिए शुक्रवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कांटी के विभिन्न गांवों में जनसंवाद अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से जिले में व्याप्त प्रशासनिक भ्रष्टाचार, समाज के कमजोर वर्ग के लोगों पर हो रहे जोर जुल्म के खिलाफ एकजुट होने का अपिल किया।

अजीत कुमार ने कहा कि आज स्थिति काफी भयावह हो गया है, बिना चढ़ावा का कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। खासकर समाज के गरीब तबके के लोग इस व्यवस्था में पीस रहे। उन्होंने ताड़ी शराब के नाम पर गरीबों के साथ लगातार हो रहे दमनात्मक कार्रवाई पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी खुलेआम शराब बिक रहा है , प्रशासन अपनी चेहरा बचाने के लिए गरीबों पर जोर जुल्म कर रही है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने इस जोर जुल्म के खिलाफ गरीबों को एक जुट होकर संघर्ष करने का आहवान किया।

उन्होंने कहा कि अब हम गरीबों के सवाल पर चुप बैठने वाले नहीं आगामी 2 फरवरी को कांटी में जन प्रदर्शन कर हम शासन को बता देंगे कि अब तुम संभल जाओ नहीं तो गरीबों के आक्रोश तुम्हें संभाल देगा। इस क्रम में श्री कुमार ने क्षेत्र के वीरपुर, बहुआरा, बकटपुर गोपालपुर, साईन आदि गांवों में जनसंवाद अभियान चलाया।

इस अवसर पर जनसंवाद अभियान मे मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य आभा ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता गजाधर पटेल, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र शाही, पवन कुमार सिंह , कामेश्वर सिंह, उपेंद्र शर्मा, पैक्स अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, सुमन कुमार पंडित, राम नारायण गुप्ता, पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान, हरेंद्र बैठा, पंकज कुमार, रामाश्रय महतो, पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू पांडे, रामनाथ गुप्ता, सुमन कुमार सिंह, सरपंच मधुसूदन सिंह, रूप नारायण साह, बैद्यनाथ पासवान, पुतुल पासवान, संजीव कुमार पटेल, वीरेंद्र पासवान, राजकिशोर बैठा आदि प्रमुख थे।