मुज़फ्फरपुर जिले  पुलिस ने फ्लिपकार्ट के डिलेवरी ब्याय से लूटी गई सामग्री समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार की है। पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने से एक लोडेड पिस्तौल तीन गोली व एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए अपराधियों में हिमांशु कुमार, साहिल कुमार एवं राजा शामिल है। पुलिस को इससे पहले जली हुई अवस्था में लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद हो चुकी है ।

बताया जाता है कि अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से करीब 47 हजार रूपये की मोबाइल मंगवाया था। डिलीवरी बॉय अपने साथ अन्य कस्टमर का सामान भी लेकर गया था  जिसकी कीमत करीब 61853 रुपये थी। अपराधियों ने उससे मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान को लूट लिया था। अपराधियों ने पकड़े जाने के भय से मोटरसाइकिल को जला दिया जिसे पिलखी से बरामद किया गया था।

मामला थाना क्षेत्र के मारकन रेलवे फाटक के समीप का है जहा 8 अप्रैल को फ्लिपकार्ट के द्वारा पार्सल में आए मोबाइल का डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी बॉय के द्वारा हन्नी नामक युवक को फोन किया गया. युवक ने डिलीवरी बॉय को माडकन चौक पर बुलाया। डिलीवरी बॉय फोन आने के बाद हसनपुर शिव मंदिर से जैसे ही मारकन रेलवे फाटक से होते हुए लक्ष्मी चौक जानें के लिए निकला तभी एक अपाचे से पहुंचे तीन अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को घेर लिया और हथियार दिखाकर डिलीवरी बॉय का बाइक कैश और बाइक पर रखें गए सभी पार्सल को भी लूट लिया।

डिलीवरी ब्वाय ने बताया कि वह मुसहरी थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव का रहने वाला है जो दरधा आफिस में वह काम करता है, इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पकड़े गए अपराधियों से लूट की सामग्री बरामद कर ली गई है ।

Comments are closed.