सदभावना मंच मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में रविवार को माड़ीपुर स्थित एक निजी होटल के सभागार मे ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे सामाजिक सरोकार में सक्रिय एवं बुद्धिजीवी लोग अच्छी संख्या में उपस्थित रहे. सदभावना मंच के सचिव डाo महमुदुल हसन ने अपने स्वागत भाषण में सदभावना मंच के उद्देश्यों को विस्तार से रखा. संयुक्त सचिव मोहम्मद इश्तेयाक ने इस अवसर पर ईद के खुशियां और आपसी भाईचारा, त्याग, बलिदान और बंधुत्व के भाव को जगाने एवं समाज के सभी तबके को आपसी जुड़ाव को पेश करने की बात कहीं और समाज के सभी क्षेत्र के लोगो को सद्भावना मंच से जोड़ने के कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। सदभावना मंच के उपसचिव उमाशंकर सहनी ने अपनी बात रखी. जिसमें विशेष रूप से उन्होंने संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के संघर्षों और उनका समाज को दिए योगदान पर विस्तार से बात रखी।

वीरेंद्र राय ने सदभावना मंच मुजफ्फरपुर के स्तर से मिलजुल कर सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने पर जोर दिया. स्ंट मैरी चर्च के फादर विकास ने कहा कि भारत को समृद्ध बनाने के लिए सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को एक साथ देश की उन्नति के लिए काम करना होगा और इसके लिए एक दूसरे के दुख दर्द को समझना और महसूस करना होगा।  प्रभात कुमार प्रभाकर ने सद्भावना का भाव अपने घर और परिवार में पहले स्थापित कर मिशाल पेश करने की बात कहीं । मंच के संरक्षक प्रो अबूजर कमालुद्दीन ने कहा कि भारत के विभिन्न समुदायों के बीच जो गलतफहमियां हैं वह इस मंच के माध्यम से ही दूर किया जाना है. उन्होंने कहा कि आज समाज में हर जगह सदभावना मंच कायम करने की ज़रुरत है ताकि समाज में फैल रही बुराइयों को दूर किया जा सके।

वक्ता के रूप में प्रोफेसर अवधेश कुमार, शाहिद कमल, राकेश साहू, आनंद पटेल, डा बृजेश प्रशर, राकेश अग्रवाल, आफताब आलम, शब्बीर अहमद, शब्बीर अंसारी, गरुम प्रियम आदि ने भी विचार रखे । अंत में सद्भावना मंच मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष लक्षणदेव प्रसाद ने अध्यक्षीय भाषण दिया और संगठन के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने के लिए सभी जागरूक नागरिकों और युवाओं से आगे बढ़ कर काम करने का आवाहन किया. भाषण कार्यक्रम के बाद ईद मिलन के उपलक्ष में सभी गणमान्य लोगों को सेवई जलपान भेंट किया गया।

ज्ञात हो कि सदभावना मंच मुजफ्फरपुर एक सामाजिक मंच है. जिसमे विभिन्न धर्म, समुदाय एवं विचार के लोग समाज में सदभावना के उद्देश्य से कार्य करते हैं और यह मंच समाज में शांति, न्याय और सुरक्षा को मजबूत करने हेतु संवैधानिक मूल्यों के तहत कार्य करता है।

44 thoughts on “भारत के सांस्कृतिक-सामाजिक धरोहर में बंधुत्व के भाव को जगाए रखने को सद्भावना मंच ने किया ईद मिलन”
  1. lisinopril 20mg daily [url=http://lisinopril.network/#]zestril tablet[/url] lisinopril 10 mg pill

  2. lisinopril 40 mg tablet price [url=https://lisinopril.network/#]zestril discount[/url] lisinopril 10 mg pill

  3. German: “Super Artikel! Die Informationen waren wirklich hilfreich und interessant. Es ist immer toll, so gut recherchierte Inhalte zu finden. Weiter so! Ich bin gespannt darauf, in Zukunft mehr von dir zu lesen.”English: “Excellent article! The information was truly helpful and interesting. It’s always great to find such well-researched content. Keep it up! I look forward to reading more from you in the future.”

  4. “Thanks for sharing these insightful tips on carpet cleaning. As a professional carpet cleaning service based in Munich, we understand the importance of maintaining clean and fresh carpets for a healthier indoor environment. At Teppich Reinigung München, we specialize in providing top-quality carpet cleaning services that exceed our clients’ expectations. Keep up the great work with your blog content!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *