मुजफ्फरपुर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति देशरत्न डाँ राजेंद्र प्रसाद की 62 वीं पूण्यतिथी पर जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान मे जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया । कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा डाँ राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मे भाग लिया तथा आजाद भारत को प्राप्त संविधान लेखन भी अपना अहम योगदान दिया ।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा डाँ राजेंद्र प्रसाद ने मुजफ्फरपुर की धरती पर वकालत की शुरुआत कर इसे अपना कर्मभूमी बनाया। श्रद्धांजली सभा मे उमेश कुमार राम, विजय यादव, रितेश कुमार सिन्हा, सविता श्रीवास्तव, रौशन तारा, अब्दुल वारिस उर्फ सद्दाम, सबिबुल हसन उर्फ लालबाबू, रियाज अहमद डेजी, विकास कुमार टुल्लु, प्रभात चन्द्र, महेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार पंडित, मो चाँद अंसारी, बीरेन्द्र कुमार यादव, शंभू सहनी, इरफान अहमद, संजय कुमार,  मो शमीउद्दीन, रविशंकर, शज्जाद अहमद आदी उपस्थित थे ।

Comments are closed.