मुजफ्फरपुर, सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक पर मंगलवार को एक यात्री बस धू-धू कर जल गई. बस में मौजूद सभी यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. घटना के वक्त बस इमली चट्टी से 35 यात्रियों को लेकर दरभंगा जा रही थी. इसी दौरान अचानक मझौलिया चौक पर बस में आग लग गई. जिसके बाद सभी यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की चार दमकल गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

ड्राइवर की सूझ-बुझ की वजह से टला बड़ा हादसा
बस के ड्राइवर को इसका अंदेशा पहले ही हो गया था. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को साइड में खड़ा कर सभी यात्रियों से अभिलंब बस खाली करने को कहा- इसके बाद सभी यात्री दोनों गेट से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। बस से सुरक्षित उतारे गये यात्रियों को दूसरी बस में बैठा के दरभंगा भेजा गया।

आग लगने से बस का एक्सीलेटर हो गया जाम
बस के ड्राइवर दरभंगा निवासी शोभा कांत पासवान ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से बिहार सरकार की बीआर 01 बीएफ 7626 नंबर की बस चलाता हैं. बस दरभंगा से मुजफ्फरपुर आती- जाती है. मंगलवार की दोपहर वह यात्रियों को लेकर दरभंगा से इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंचा था. कुछ देर रुकने के बाद वापस करीब 35 यात्री को लेकर दरभंगा जाने के लिए निकला. बस माड़ीपुर ओवरब्रिज होकर गोबरसही चौक पर पहुंची. फिर, मझौलिया चौक पर जाकर कट पर बस भगवानपुर वाले लेन में मुड़ती. मझौलिया चौक से पहले ही बस का एक्सेलरेटर जाम होने लगा.

वह गाड़ी साइड में रोक कर चेक किया तो नीचे से काफी तेज चिंगारी फेंक रहा था. उसको लगा कि आग पर काबू पाया नहीं जा सकता है तो शोर मचाते हुए दोनों गेट को खोलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वह तार नोंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश किया. लेकिन, आग तेजी से पूरे बस में फैलता चला गया. तार नोचने के दौरान उसका हाथ भी झुलस गया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है और उन्हें दूसरी बस से दरभंगा भेज दिया गया है।

One thought on “मुजफ्फरपुर : बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगी यात्री बस, जाने कैसे यात्रियों ने बचाई अपनी जान।”
  1. Wow, wonderful blog layout! How lengthy have you ever been blogging
    for? you make blogging look easy. The full look of your web site is great, as neatly as
    the content! You can see similar here sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *