मुजफ्फरपुर- 30 मार्च, आज आसन्न लोकसभा चुनाव के निमित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की “समन्वय बैठक” मिठनपुरा स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित की गई। इस मौके पर मुजफ्फरपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित सभी विधायकगण एवं एनडीए के सभी सहयोगी दल के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बनाई गई और एक स्वर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक नेताओं ने विजय का संकल्प लिया और वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने जदयू जिला अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा को एनडीए का संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया जिसको सर्वसम्मति से सभी लोगों ने स्वीकार किया। एवं सह-संयोजक लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, जदयू महानगर अध्य्क्ष अनुपम कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष संजय कुमार पासवान को चुना गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारत की राजनीति के मुद्दों में बदलाव आ गया। अब देश की राजनीति में गरीब का विकास, मजदूर का सम्मान और स्वच्छता एवं बेटी बचाओ जैसे विषय मुद्दों के रूप में सामने आ रहे है। मोदी सरकार के पहले कार्याकाल में जहां प्रशासनिक क्षमताओं के साथ, सुरक्षित भारत का परिचय और पारदर्शिता का परिचय दिया। वहीं दूसरे कार्यकाल में दुनिया ने भारत को महाशक्ति माना। अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने की दिशा में कार्य करना है।और मुजफ्फरपुर लोकसभा से जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी डॉ राज भूषण निषाद को 5 लाख वोटों से जीता कर विजयी बनाना है। ताकि केंद्र के साथ जुड़ कर यहां कि आम जनता तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जा सके।

वहीं “प्रत्याशी राज भूषण निषाद” ने कहा कि इस लोकसभा चुनावी अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क साध कर उन्हें अपने क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है तो वहीं दूसरी तरफ समाज के अंतिम व्यक्ति की बात को पार्टी और सरकार तक भी पहुंचाना है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास के सभी आयामों में अतुलनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई ऐसी योजना नहीं है, जिसे गरीब ने लिया और और अमीर वंचित है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास का एक अप्रतिम उदाहरण देखने को मिलता है। कहा कि आज हर तरह केंद्र की ऐसी योजनाएं हैं कि अप्रत्यक्ष रूप से सभी को लाभ मिला है। निषाद ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं, चाहे वह चचरी पुलिया से निजात दिलाने की बात हो या अपने क्षेत्र में चिकित्सा और शिक्षा की समुचित व्यवस्था हो या शहर में जाम की समस्या को फ्लाईओवर बना कर निजात दिलाना हो या औद्योगिक विकास कर रोजगार की समस्या को दूर करना हो वह सभी पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे।

बैठक को जदयू जिलाध्यक्ष राम बाबू कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, जदयू महानगर अध्य्क्ष अनुपम कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष संजय कुमार पासवान, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री सह विधायक रामसूरत राय, विधायक राजू सिंह, विधायक वीरेंद्र पासवान, पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, जिला प्रभारी नीलम सहनी, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, सुरेश चंचल, पूर्व विधान पार्षद नरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुशवाहा, साधुसरण कुशवाहा, राजकुमार पासवान, विन्देश्वर सहनी, सचिन कुमार,रत्नेश पटेल, प्रभु कुशवाहा, अर्जुन राम, विवेक कुमार, महेश पासवान, अंकज कुमार, सुनील कुमार यादव, उपेन्द्र ओझा, संजय कुमार पासवान,धनंजय झा, रेयज अहमद, नंद किशोर पासवान, विजय पांडेय, राशि खत्री, भारत रत्न यादव, आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम्, पूर्व प्रत्यशी अर्जुन राम, संजय कुमार, राजीव कुमार सिंह, हरिओम कुशवाहा, राम बाबू सिंह, शैलेश कुमार शालू, विक्रांत बिक्कू, चंद्रिका साहू, पंकज कुमार पांडेय, अरविंद कुमार, शरीफुल हक, राहुल कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, राजु कुशवाह, रामेश्वर सिंह कुशवाह मौजूद रहे।

60 thoughts on “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की “समन्वय बैठक” मे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बनाई गई रणनीति”
  1. I truly savored what you’ve accomplished here. The sketch is elegant, your authored material trendy, however, you seem to have developed some trepidation about what you aim to offer next. Certainly, I shall revisit more regularly, just as I have been doing nearly all the time, in case you uphold this ascension.

  2. Your writing has a way of making even the most complex topics accessible and engaging. I’m constantly impressed by your ability to distill complicated concepts into easy-to-understand language.

  3. india pharmacy [url=http://indiaph24.store/#]Cheapest online pharmacy[/url] buy medicines online in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *