मुजफ्फरपुर, आरडीएस कॉलेज अवस्थित पोखर का जीर्णोद्धार होगा. पोखर का महत्व पर्व त्यौहार के लिए तो है ही इसके साथ-साथ इसका बड़ा महत्व जल संकट जैसी समस्या से निपटने के लिए भी होता है। इसी दृष्टि से कॉलेज परिसर में स्थित पोखर के जीर्णोद्धार की शुरुआत हो चुकी है।

प्राचार्य ने बताया कि पोखर के नियमित सफाई की व्यवस्था की जा रही है। पोखर के कचरा को साफ करने का अभियान शुरू हो चुका है। इसकी सफाई के लिए एनएसएस के स्वयंसेवक भी लगाए जाएंगे। पोखर की घेराबंदी की जाएगी एवं चारों तरफ से पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। चारों तरफ से पोखर में सीढ़ी निर्माण किया जाएगा ताकि जल उपयोग एवं छठ पर्व के समय लोगों को दिक्कत ना हो।

जल की सफाई के लिए ब्लीचिंग पाउडर व चूना समय-समय पर डाला जाएगा। पोखर में लोग कचरा न फेंकें इसके लिए निगरानी समिति भी बनाई जाएगी, साथ ही साफ-सफाई  हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है इसलिए पोखर में जल संकट ना हो इसके लिए जल संग्रह हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी।

Comments are closed.