बिहार मे कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अबतक 1 लाख 39 हजार 584 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. जिसमे 7040 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. मुजफ्फरपुर जिले मे भी आज एक नया संकर्मित पाया गया है जो की माड़ीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है ! राहत की बात ये है मरीजों के स्वास्थ्य मे सुधार भी जल्दी हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 185 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है जिससे राज्य मे अब स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 4961 हो गयी है. डॉक्टरो ने उन्हें तत्काल होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया। ताकि उन्हें दूसरी बार फिर कोरोना का संक्रमण नही हो जाए।

वही बिहार मे कोरोना से अब तक 44 लोगो की मौत हो चुकी है ! पटना एम्स में 24 घंटे में तीन पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी। मरने वालों में पहला 60 वर्षीय षराफत हुसैन, लहेरिया सराय दरभंगा, 55 वर्षीय लक्ष्मीनीया देवी, लहेरिया सराय दरभंगा, 37 वर्षीय बब्लू सिंह हथिमचक नालंदा निवासी है। जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमित एक्टिव मरीज 1987 है। जबकि राज्य में 4687 प्रवासि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

Comments are closed.