मुजफ्फरपुर, महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय मुज़फ़्फ़रपुर के बीएड इकाई मे वुधवार को विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य मे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन शिवानी, जागृति और प्रिया ने की. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कनु प्रिया और बीएड विभागाध्यक्ष डॉ मॉसमी चौधरी ने उक्त तीनों विजेताओं को सम्मानित किया.
मंच संचालन पल्लवी, सिमरन ने किया तो वहीं इस प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका डॉ श्रीनिवास सुधांशु और डॉ मनोज कुमार ने निभाया. बीएड विभागाध्यक्ष डॉ मॉसमी चौधरी ने कहा की आज का यह दिन हम सभी के लिए काफी लाभदायक है. आज विज्ञान नही होता तो शायद संसार आगे उन्नति और प्रगति की ओर नही बढ़ती खास तौर से हमारा देश समृद्ध भारत नही होता. जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत उसके साथ साथ हर व्यक्ति समृद्ध हो ये सब विज्ञान की ही देन है. हम अपने आस पास वातावरण को कैसे साफ सुथरा रखे ये सभी चीज़े हम सब को विज्ञान से ही मिलती है, जैसे की हम लोगो ने देखा की क्रोना महामारी मे हमलोग कैसे सुरक्षित रह पाए हैं ये सब विज्ञान की ही देन है.
कॉलेज की प्राचर्या डॉ कनु प्रिया ने सभी छात्राओ का हौसला अफ़ज़ाई करते हुए कहा की विज्ञान हमारे जीवन का सबसे अहम अंग है हम सभी विज्ञान की ही बदौलत पल बढ़ रहे हैं और सुख समृधि से रह पा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ रवि कुमार, डॉ श्रीनिवास सुधांशु, डॉ रंजीत, डॉ संजीव, प्रो पवन, प्रो ज्योति, प्रो ममता, डॉ स्मिता गौतम, डॉ हरि शंकर, डॉ मनोज, प्रो रविशेखर सहित काफी संख्या मे छात्रा मौके पर मौजूद थी।
Comments are closed.