मुजफ्फरपुर, एसकेएमसीएच मे पढ़ाई कर रही एमबीबीएस की छात्रा का यौन शोषण मामले मे पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने मगध हॉस्पिटल गया से गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने डॉक्टर को उसके केबिन से घसीटते हुए थाने ले आयी ।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर अतुल शेखर दो वर्ष पूर्व मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मे तैनात थे. इसी दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा को डॉक्टर ने प्रेम जाल मे फसाकर उसका यौन शोषण करने लगा. आरोपी डॉक्टर ने छात्रा को शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया ।
छात्रा ने जब डॉक्टर पर शादी का दबाव बनाया तो डॉक्टर मुकर गया और मुजफ्फरपुर से अपना ट्रांसफर गया के मगध मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में करवा लिया. साथ ही छात्रा से बात करना भी बंद कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने अहियापुर थाने में शादी के नाम पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई। गुरुवार को लड़की के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। पुलिस को देखते ही डॉक्टर हड़बड़ा कर अस्पताल के अधीक्षक के कमरे में घुस गया। दो घंटे के लम्बे इंतजार के बाद जब अधीक्षक अपने कमरे से बाहर निकले तो पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को कमरे से घसीटते हुए थाने लें गई। आरोपी डॉक्टर बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।