मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने के चकदह पचदही में बुधवार की देर रात एक परिवार को बंधक बनाने व महिलाओं से छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचा हमला कर दिया। बांस-बल्ला से सड़क जाम कर टीम को घेर लिया गया। लाठी-डंडे से मारपीट कर सभी को जख्मी कर दिया।

हमले में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह सकरा थानाध्यक्ष सियाराम यादव, एएसआई अशोक दुबे, एएसआई देवानन्द राम समेत कई जवान चोटिल हो गए। आरोपित दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है। इधर, गुरुवार सुबह से ही जनप्रतिनिधियों व समर्थकों का थाने पर जमावड़ा लगा रहा। मामले को रफादफा करने व हिरासत में लिए गए युवकों को छुड़ाने के लिए हाई प्रोफाइल ड्रामा थाना परिसर में देर शाम तक चल रहा था।

थानेदार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर अनुसूचित जनजाति परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने व लड़की के साथ छेड़खानी कर कपड़ा फाड़ने की घटना की सूचना दी गई। पीड़ित परिवार को उसी के घर में बंधक बना लिया गया। घर को घेरने की सूचना पीड़ित परिवार ने फोन पर दी। इसके बाद अपने नेतृत्व में पुलिस को लेकर गांव में पहुंचे। शिकायत पर दो भाई जयप्रकाश व रमेश को हिरासत में लिया। इसपर सभी चोर-चोर का शोर मचाकर हमला कर दिया। दूसरी ओर आरोपित पक्ष के कमलेश यादव का सिर फटा हुआ है। सकरा अस्पताल से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

छह माह में दर्जनभर से अधिक हमले

मुजफ्फरपुर में बीते छह माह के अंदर पुलिस पर एक दर्जन बार हमला हो चुका है। मंगलवार को मुशहरी व बुधवार रात सकरा थाने की पुलिस पर हमला हुआ। पिछले माह हथौड़ी में गिरफ्तारी के लिए गई हथौड़ी पुलिस पर हमला हुआ था। इसके अलावा मई में जमीन विवाद के मामले को सुलझाने गई हथौड़ी पुलिस पर दो बार हमला हुआ। इसके अलावा शराब माफिया सदर, अहियापुर, गायघाट, मोतीपुर, बरुराज, सरैया, सकरा आदि थाने की पुलिस पर हमला कर चुके हैं।

Input : Live hindustan

1,050 thoughts on “बिहार : छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, चोर-चोर का शोर मचा लाठी-डंडे से की पिटाई”
  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.

  2. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.