मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का उधभेदन किया है. इस छापेमारी में पुलिस ने तीन अपराधियों की गिरफ़्तारी भी की है. इसमें महादेव ठाकुर पूर्व में भी अवैध आर्म्स मामले में जेल जा चूका है.

मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. जयंत कांत ने बताया की शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतीपुर थाना अंतर्गत रतनपुरा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. जिसमे अवैध हथियारों का निर्माण हो रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रतनपुरा गांव में महादेव ठाकुर के घर पर छापामारी की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध आर्म्स, कारतूस और आर्म्स बनाने का मशीन बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

• महादेव ठाकुर पिता स्वर्गीय रघुनाथ ठाकुर ग्राम रतनपुरा थाना- मोतीपुर, जिला- मुजफ्फरपुर

• रविंद्र रंजन पिता रामदेव सिंह ग्राम भगवानपुर बजरंगपुरम थाना- सदर, जिला- मुजफ्फरपुर

• अरविंद कुमार पिता राजेंद्र सिंह ग्राम पदुमकेर थाना- पताही, जिला- मोतिहारी

बरामदगी

• पिस्टल- 1
• देसी कट्टा- 06
• देसी कट्टा का 06 बैरल
• बैरल बनाने का 06 पाइप
• देसी कट्टा का अर्ध निर्मित 04 बॉडी
• कट्टा बनाने का लाल रंग का लोहे का मशीन
• गोली- 10
• खोखा- 02

One thought on “मुजफ्फरपुर : मिनी गन फैक्ट्री का उड़भेदन, भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *