मुजफ्फरपुर, शहरी इलाके के ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि को सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय आदेश मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश सहायक औषधि नियंत्रक को दिया है। पटना में 2008 जुलाई से 2011 तक पदस्थापना के दौरान आवश्यकता व एमआरपी से ज्यादा में दवा खरीदने का आरोप ड्रग इंस्पेक्टर शिरोमणि पर है।

2014 से मुजफ्फरपुर में है कार्यरत

विकास शिरोमणि ने मुजफ्फरपुर में चार जुलाई 2016 को योगदान दिया था। जानकारी के अनुसार शिरोमणि पर पीएमसीएच में दवा क्रय अनियमितता की जांच 2013 से जारी थी। जांच पूरी होने के बाद 26 मार्च 2021 को बर्खास्तगी का आदेश दिया गया है।

इस तरह से लगा आरोप, चली कार्रवाई

विभाग की ओर से जो पत्र जारी हुआ है उसके मुताबिक पटना में पदस्थापित रहने के दौरान पीएमसीएच में कार्यालय अधीक्षक, लेखापाल, संबंधित क्रय लिपिक द्वारा आपूर्तिकर्ताओं के मेल में आकर एमआरपी से अधिक मूल्य पर क्रय करने, मशीन उपकरण निर्माता कंपनी की दर से काफी अधिक मूल्य पर एवं बिना आकलन किए जानबूझ कर खपत से कई गुणा अधिक मात्रा में दवा क्रय किया गया। जिसके कारण सरकारी राशि 12 करोड़ 63 लाख 52 हजार 970 रुपये अनावश्यक खर्च का मामला प्रकाश में आया।

सरकार को हुई राशि की हानि से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध नहीं रहने के कारण कितनी राशि की हानि हुई यह स्थापित नहीं किया जा सका। जांच प्रतिवेदन में आरोप प्रमाणित पाए जाने के कारण अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा विकास शिरोमणि को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली के तहत सेवा से बर्खास्तगी किया गया। इस निर्णय पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहमति प्रदान की गई। साथ ही मुख्यमंत्री का भी आदेश प्राप्त है।

उच्च न्यायालय में लगाएंगे गुहार

सेवा से बर्खास्त होने पर प्रतिक्रिया देते हुए ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने कहा कि वित्तीय साल 2009 व 10 में केवल चार दिन ही पीएमसीएच का निरीक्षण किया था। 2016 से वे लगातार प्रतिबंधित दवाओं के नेटवर्क को तोडऩे के अभियान चला रहे हैं। ब्लड बैंक से गलत तरीके से प्रदूषित रक्त आपूर्ति नेटवर्क को पकड़ा। एफआइआर करने के बाद लाइसेंस रद करने के लिए पत्र भारत सरकार को दिया है। कोरोना काल में सभी तरह की दवाओं की समय पर आपूर्ति करवाई। इसके बावजूद जो विभाग ओर से जो कार्रवाई हुई है यह आश्चर्यजनक है। वह तमाम काम के साक्ष्य के साथ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि विभाग की ओर से ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि की बर्खास्तगी के पत्र के आलोक में सम्यक कार्रवाई की गई है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *