रामदयालु सिंह महाविद्यालय के एनएसएस इकाई की ओर से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सामुदायिक योगाभ्यास शिविर के दूसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया । अंजली कुमारी एवम श्रृष्टि प्रसून ने प्राथमिक विद्यालय भिखनपुरा में छोटे छोटे बच्चो को योग अलग अलग योगासन करवाए एवम उन्हे योग के महत्व की जानकारी प्रदान की।

वही ईशा रानी ने एनएसएस के द्वारा गोद लिए गांव माधोपुर सुस्ता में समुदायिक योग शिविर का आयोजन किया जिसमें हर उम्र के लोगों ने योग सीखा एवम उसके महत्व जाना। वही गुंजा कुमारी ने अमरखा में योग शिविर आयोजित किया।

एनएसएस पदाधिकारी डॉ पयोली ने बताया कि इस बार रामदयालु सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से अलग अलग स्थानों पर स्वयंसेवक योग शिविर आयोजित कर लोगों को योगाभ्यास करवाने के साथ साथ इसके शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य के लाभ के संबंध में भी लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहें है।
प्राचार्या डॉ अनिता सिंह ने एनएसएस के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए एन. एस .एस स्वयंसेवकों की सराहना की।

Comments are closed.