गरीबनाथ मंदिर सत्संग भवन सभागार मे महावीर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस दिवंगत किशोर कुणाल की श्रद्धांजलि सभा सोमवार को सनातन सेवार्थ बिहार और मंदिर के सेवइत और पुजारियों के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत इनके तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शांती पाठ कर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मौके पर महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि आचार्य कुणाल का जाना हिन्दू धर्म और सनातन की क्षति है। ये आजीवन मठ-मंदिर को अवैध कब्जे से बचाने की लङाई लङी।गरीबनाथ मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर समेत कई मंदिर मे इनके कुशल प्रबंधन की छाप आज भी दिखाई देती है जिसे मिटाया नही जा सकता है।
वही सनातन सेवार्थ के बिहार प्रांत के संरक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि सनातन के ध्वजवाहक और हिन्दू धर्म के विभिन्न जाति और समाज को न्यास के माध्यम से जोङकर सनातन के रक्षा की लङाई लङने वाले का समय के पूर्व जाना हम सबों के लिए गहरी क्षति है।
सनातन सेवार्थ इनके कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक पेङ कुणाल के नाम अभियान चलायेगी जिसमे ज्यादातर औषधीय पेङ होंगे जिसकी शुरुआत आचार्य कुणाल के द्वादशाकर्म के दिन से होगी जो एक महिने तक किसी ना किसी मठ मंदिर और सार्वजनिक स्थलों पर होगी। हम सब सनातनियों का यह फर्ज है इनके जो सपने अधुरे रह गयें है हम उन्हें पुरा करने का समाज के सहयोग से संकल्प लें।
Comments are closed.