महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का रविवार को निधन हो गया. सुबह सुबह उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा, जिसके बाद आनन फानन में परिजन उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आचार्य किशोर कुणाल ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत के बाद पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई ।

महंत विनय पाठक

उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि गरीब नाथ मंदिर का जो स्वरूप है वह उन्हीं की देन है. सिर्फ गरीब नाथ मंदिर ही नहीं बल्कि बिहार के कई मंदिरों का जिर्णोधार भी उन्हीं के आशीर्वाद से हुआ है. इसके अलावा बिहार में कई तरह के अस्पताल का उन्होंने निर्माण करवाया जिसका लाभ आज लाखों लोग ले रहे हैं.

महावीर कैंसर संस्थान का नाम आज बिहार के बाहर कई राज्यों मे है. उनके मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह बहुत शांत और मृदुल स्वभाव के व्यक्तित्व थे. वह नाम के पीछे नहीं बल्कि काम के पीछे भागते थे. मंदिर के निर्माण के वक़्त वो खुद कार सेवा मे जुट जाते थे. ऐसे व्यक्ति का निधन हो जाना पुरे बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है।

Comments are closed.