मुजफ्फरपुर, जिले के नगर थाना अंतर्गत चन्दवारा मोहल्ला देर शाम गोलियों की गोलियों की तड़तड़ाहाट से दहल गया. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम शहर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के घर में घुसकर उन पर गोलियों की बौछार कर दी. इस गोलीबारी मे दो लोग की मौत हो गई है वही दो लोग घायल है. जिनका निजी नर्सिंग होम इलाज कराया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार चंदवारा मोहल्ले के मारवाड़ी हाई स्कूल के सामने शुक्रवार की देर शाम दो बाइक पर सवार चार अपराधी आशुतोष शाही के घर में घूस गए. और गोलियां बरसाने लगे. इस गोलीबारी मे आशुतोष शाही की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल मे मृत्यु हो गई. दो लोगो को और गोली लगी है जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम मे कराया जा रहा है.
मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सहित जिले के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. गोलीबारी की घटना से आस पास के लोगो मे दहशत का माहौल है। बता दें कि इस शहर के प्रथम मेयर समीर कुमार की हत्या भी इसी इलाके में की गई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी गोली मारने के बाद आराम से भाग निकले. सभी अपराधियों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच रही होगी. अपराधियों ने आशुतोष गार्ड को भी गोली मारकर घायल कर दिया है. जबकि उनसे मिलने आए एक अधिवक्ता को भी पैर गोली लगी है।