बिहार विधानसभा की बोचहां (सुरक्षित) सीट के लिए उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा की है। यह सीट वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण रिक्त है। उपचुनाव को लेकर 17 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन 24 तक चलेगा। 25 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 तक नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि होगी। 16 अप्रैल को मतगणना होगी।

मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आदर्श आचार संहिता घोषणा के साथ ही शनिवार से लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए अधिकारियों के बीच जिम्मेवारी का बंटावारा करते हुए कोषांगों को सक्रिय कर दिया गया है।

मतगणना के लिए स्थल की घोषणा सोमवार को

बोचहां विधानसभा के साथ ही आयोग पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय क्षेत्र व बालीगंज विस सीट, छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट व महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीटों के उपचुनाव के साथ ही बिहार की रिक्त विस सीट बोचहां के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की है

तीन लाख वोटर बोचहां उपचुनाव में डालेंगे मत

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र के 290764 मतदाता वोट डालेंगे। इस सीट पर कई दिग्गजों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद है। डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सर्विस वोटरों की संख्या 411 है। इस विधानसभा क्षेत्र में मुशहरी व बोचहां प्रखंड आता है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 285 है। इनमें में 179 मतदान केंद्र मुशहरी प्रखंड में हैं तो 106 मतदान केंद्र बोचहां प्रखंड में स्थित है। जिला निर्वाची अधिकारी ने बोचहां विधानसभा चुनाव के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की भी सूचना जारी कर दी है।

इसके तहत सात सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गए हैं, जिनमें बोचहां के सीओ व बीडीओ, मुशहरी के बीडीओ, बोचहां के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मुशहरी के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व बोचहां के प्रखंड कृषि पदाधिकारी शामिल हैं।

रमई राम की अजेय सीट, बेबी व मुसाफिर ने तोड़ा क्रम

बोचहां विधानसभा सुरक्षित सीट पूर्व मंत्री रमई राम की पुरानी सीट है। वर्ष 1972 में पहली बार वे निर्दलीय इस सीट से जीते थे।

उसके बाद 1980, 1985, 1990, 1995, 2005 व 2010 में भी इस सीट पर अजेय रहे। उनकी जीत के क्रम को बेबी कुमारी ने तोड़ा और उसके बाद बेबी भी इस सीट पर मुसाफिर पासवान से हार गईं। बोचहां सुरक्षित विधानसभा सीट जिले की चर्चित सीट मानी जाती है। इस सीट पर एनडीए के घटक दलों की अलग-अलग दावेदारी भी जतायी जाती है। बोचहां सुरक्षित सीट पर रमई राम ने अब अपनी पुत्र गीता कुमारी को लड़ाने की घोषणा कर रखी है। इस चुनाव में वे अपने पिता की विरासत के लिए मैदान में आ सकती हैं तो रमई राम को हरा चुकी बेबी कुमारी फिर से इस सीट पर कब्जा जमाना चाहती हैं। उधर, पूर्व विधायक के पुत्र अमर पासवान भी इस सीट पर दावेदारी जताते रहे हैं।

Input : live hindustan

83 thoughts on “By Election : बोचाहा विधानसभा उपचुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही बढ़ी हलचल, जाने पूरा गणित”
  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.

  2. After all, what a great site and informative posts, I will upload inbound link – bookmark this web site? Regards, Reader.儿童色情片

  3. I really love to read such an excellent article. Helpful article. Hello Administ . 国产线播放免费人成视频播放

  4. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *