मुजफ्फरपुर में ठंड की वजह से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई. मामला जिले के बोचहां प्रखंड का है। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय राघो मझौली स्कूल के कक्षा 6 के छात्र मो कुर्बान की वुधवार कों ठंड लगने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मझौली निवासी मोहम्मद इस्लाम के पुत्र मो. कुर्बान के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार वुधवार कों स्कूल में पढ़ाई करते वक्त ठंड की वजह से अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी। ठंड से कंपकंपाते बच्चे को देख शिक्षकों ने बच्चे को घर भेज दिया। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए बोचाहा पीएचसी ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही बच्चें ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं अभिभावकों में ठंड के मौसम मे स्कूल खोलने कों लेकर आक्रोश देखने को मिला। अभिभावकों का कहना है की नाम कटने के दर से बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं लेकिन इसी तरह ठंड में बच्चों की तबियत बिगड़ती रही तो बहुत मुश्किल हो जायेगा।

राघोपुर मझौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों के अनुसार वर्ग छठी का छात्र मोहम्मद कुर्बान बहुत कम कपड़ों में स्कूल आया था. जिस वजह से वह ठंड से कपकपाने लगा इसके बाद उसे घर भेज दिया गया. वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा जैसे ही हमें यह दुखद खबर मिली, हमने हमने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी. बच्चे के लिए स्कूल में शोक सभा रखी गई है.

बता दे कि इन दोनों मुजफ्फरपुर समेत पूरे उत्तर बिहार मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वही अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सूर्य देव के दर्शन न होने और बर्फीली हवा चलने से हाड़-मांस गला देने वाली ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है।

57 thoughts on “मुजफ्फरपुर मे ठंड से बिगड़ी स्कूली बच्चे की तबियत, इलाज के दौरान मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *