मुजफ्फरपुर, महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला सभागार में एक बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त उपस्थित रहें। पुष्प गुच्छ से स्वागत उपरान्त दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभरंा भ किया गया।

डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी बालिकाएं एवं महिलाओं का दिन है, उनके अधिकार और उनके हित में बने अनेक नियमों कानूनों का विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि को भी गिनाया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने अपने उदवोधन में सभी उपस्थित बालिकाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने बेटी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बेटी से मकान, घर बन जाता है। प्राचीन भारतीय संस्कृति में प्रारंभ से ही बेटी का अप्रतिम स्थान रहा है।

उन्होंने वैदिक ऋचाओं के रचयिता के रूप में बेटियों की पहचान को बताया। विभिन्न क्षेत्रों में आज बेटियां अग्रणी भूमिका में विराजमान है। अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान प्रोद्योगिक, सांईस टेक्नलाॅजी सभी क्षेत्रों में बेटियां समान अवसर प्राप्त कर परचम लहरा रही है। जरूरत है इसे और निखारने की उन्होंने पुनः उनके बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दिया।

इस अवसर पर कल्याण विभाग द्वारा संचालित अम्बेदक विद्यालयों की बच्चियों को, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चियों को, आई.सी.डी.एस. द्वारा अनुशंशित बच्चियों को तथा जिला समन्वयक ऐक्शन ऐड द्वारा अनुशंशित बच्चियों को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र और बैग एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। डी.पी.एम. जीविका ने भी अपने ओजस्वी भाषण से बालिकाओं का सम्मान और सोंच को प्रेरित किया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वांईट एवं गुब्बारा उड़ाने का भी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, स्वास्थ्य, जिला लेखा पदाधिकारी तथा सभी सी.डी.पी.ओ., महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थें।

91 thoughts on “राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने बालिकाओं कों उपहार देकर किया सम्मानित”
  1. tamoxifen and uterine thickening [url=https://nolvadex.life/#]nolvadex online[/url] nolvadex generic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *