मुजफ्फरपुर, पिछले माह रिमांड से भागे शातिर बदमाश आर्यन उर्फ शकील को लोडेड पिस्टल के साथ मोतिहारी पुलिस ने मंगलवार की रात धर दबोचा. उसपर सीतामढ़ी, बेतिया व मोतिहारी के विभिन्न थाने में हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. चकिया थाना के शीतलपुर हनुमानगंज निवासी आर्यन राज उर्फ शकील अख्तर को मेहसी थाना के समरपुर एयरटेल टॉवर के पास से लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में 28 अगस्त, 2018 को हुई कुख्यात संतोष झा हत्याकांड में शामिल था.
इस मामले में उसे सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाद में जुबेनाइल घोषित होने के बाद उसे मुजफ्फरपुर रिमांड होम भेजा गया था, जहां से वह पिछले माह फरार हो गया था। उसपर बेतिया के एक हार्डवेयर व्यवसायी पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने का भी केस दर्ज है। मोतिहारी में उसपर चकिया व मेहसी थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। इसके अलावा अन्य केस भी उसपर दर्ज है जिसकी पड़ताल चल रही है. पुलिस पूछताछ में उसने कई राज उगले है. अभी और जाँच पड़ताल चल रही है!
The compatibility of the mobile tracking software is very good, and it is compatible with almost all Android and iOS devices. After installing the tracking software in the target phone, you can view the phone’s call history, conversation messages, photos, videos, track the GPS location of the device, turn on the phone’s microphone and record the surrounding location.
मुजफ्फरपुर पुलिस को चकमा देकर भागे शातिर शकील लोडेड पिस्टल के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
https://northbysouthwest.fr/2012/10/article-de-kevin/
Ready, aim, conquer – start your gaming quest Lucky Cola