Read Time:59 Second
मुजफ्फरपुर, किसान बिल के खिलाफ आज भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों की गुंडागर्दी और हुड़दंग के मामले सामने आई हैं. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में बंद समर्थकों ने शादी करने जा रहे दूल्हे के साथ बदतमीजी की. फूलों से सजी हुई एक गाड़ी पर दूल्हा बैठकर शादी करने जा रहा था, तभी बंद समर्थकों ने न केवल गाड़ी को रूकवाई बल्कि बंद में शामिल लड़के डंडा लेकर दूल्हे के साथ गुंडागर्दी करते रहे. इस दौरान सजाई हुई गाड़ी के फूल माला भी उजाड़ दिए गए. वही कुछ राहगीरों के साथ मारपीट भी की गई. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मुकदर्शक बनी रही.
