मुजफ्फरपुर, प्यार अंधा होता है, ये कभी भी किसी से कही भी हो सकता है. इस बात को चरितार्थ करती है जमुई जिले की ये प्रेम कहानी. जहां भांजे के प्यार में पागल मामी ने अपने पति को धोखा देकर भांजे के साथ भागकर कोर्ट मे शादी कर ली. दोनों ने शादी करने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से घरवालों को दी है.
सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
प्रेमी युगल द्वारा शेयर की गई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में भांजा अपनी मामी की मांग भरता दिख रहा है. वहीं, मांग भरने के बाद मामी भांजे से पत्नी के नाते पैर छूकर आशीर्वाद मांगते दिख रही है. अनोखी शादी का ये मामला बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर शाह टोला से जुड़ा हुआ है.
बिहार के जमुई मे मामी पर आया भांजे का दिल, घर से भागकर दोनों ने की शादी..#bihar #Jamui #marriage pic.twitter.com/wp7IgAVRau
— Tirhut NOW (@TirhutNow) June 28, 2021
मुम्बई में रहते थे मामा, मामी और भांजा
मिली जानकारी अनुसार लखीसराय जिले के चानन प्रखंड मननपुर गांव निवासी युवक की शादी झाझा थाना के डुमरो गांव में रहने वाली युवती के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों मुम्बई में रहते थे. उनका भांजा चंदन कुमार भी वहीं रहता था और ऑटो चलाने का काम करता था.
इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. कोरोना के कारण महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद चंदन अपनी मामी और मामा के साथ गांव चला आया. अपने घर जमुई न जाकर चंदन लखीसराय मननपुर गांव में माँ-मामी के घर ही रहने चला गया. कुछ दिनों बाद दोनों घर से भाग कर जमुई जाकर कोर्ट मैरिज कर ली. चर्चा यह भी है कि शादी करने के बाद मामी और भांजे दोनों ट्रेन पकड़कर मुंबई चले गए है.
Comments are closed.