बिहार मे कोरोना की रफ़्तार बेकाबू होती जा रही है, रोजाना मरीजों के ताताद मे जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत के कार्यकलाप से जाँच मे तेजी तो आयी है. मगर संक्रमण के मामले मे भी तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 22742 लोगों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की और जारी अपडेट मे कोरोना के 2986 नये पॉजिटिव मरीज मिलने की पुस्टि हुई है जिससे बिहार मे कोरोना संकर्मित का आंकड़ा बढ़कर 50987 हो गया.

वही पिछले 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण से 13 लोगो की मृत्यु हो गयी है. बिहार मे कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 298 मृत्यु हो चुकी है. राहत वाली बात ये है की पिछले 24 घंटे मे 1345 मरीज स्वस्थ भी हुए है. जिससे बिहार मे अब स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 33650 हो गया जोकि 66% है. अभी भी एक्टिव मामलो की संख्या 17038 है !

4 thoughts on “बिहार मे कोरोना के 2986 नये मामले, संक्रमण का आंकड़ा 50 हज़ार के पार”

Leave a Reply to قهوه گانودرما دکتر بیز Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *