मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना मरीजों की ताताद मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी मे गुरुवार को भी जिले से 119 नये पॉजिटिव मरीज मिलने की पुस्टि हुई है. जिसमे अधिकांश मरीज सहरी क्षेत्र के हैं. एसकेएमसीएच के लैब में हुई जांच में 60 पॉजिटिव मिले हैं वहीं सदर व पीएचसी में हुई जांच में 59 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. नये मिले मरीजों मे एक डीएसपी, एएनएम व सात एसतीएफ सहित कई लोग पॉजिटिव पाए गए है.
चार लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. जिसमे सहर के एक विख्यात सर्जन, एक दन्त चिकित्सक, एक अधिवक्ता, और दूरसंचार विभाग के एक रिटायर कर्मी की मौत हो गयी. जिले मे अभी तक कोरोना संक्रमण से 18 लोगो की मौत हो चुकी है. राहत वाली बात ये है. पिछले 24 घंटे मे 49 मरीज स्वस्थ भी हुए है जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1082 हो गया. जिले मे अभी भी एक्टिव मामलो की संख्या 843 है !
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
order stromectol online – covid and ivermectin tegretol 200mg cheap
buy accutane generic – cost accutane 10mg order zyvox 600 mg generic
amoxicillin pill – generic valsartan 80mg combivent 100 mcg drug