Read Time:55 Second
बिहार मे कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना हज़ारो की ताताद मे मरीज पॉजिटिव मिल रहे है. स्वास्थ विभाग की तरफ से दिन के पहले अपडेट के मुताबिक राज्य में 28 और 29 जुलाई को नए संक्रमित मामले जारी किये गए है. विभाग के मुताबिक़ राज्य में 2082 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमे 28 जुलाई को 637 नए मामलों की पुष्टि हुई है तो वही 29 जुलाई को जांच में 1445 संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है. इस तरह कुल 2082 नये मामले की पुस्टि हुई है. जिससे बिहार मे अब कोरोना संकर्मित का आंकड़ा बढ़कर 48001 हो गया है !

