मुजफ्फरपुर, जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना मरीजों की तादाद में तेजी से वृद्धि हो रही है इसी कड़ी में शनिवार को भी जिले से 61 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें 7 सैंपल एसकेएमसीएच और 54 सैंपल सदर अस्पताल के हैं. जिससे मुजफ्फरपुर में संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 700 पर पहुंच गया. शनिवार को मिले मरीजों में पुलिस, डॉक्टर और ब्रह्मपुरा के एक निजी क्लिनिक के कई कर्मी शामिल है. वही एक 68वर्षीय महिला की मौत एनएमसीएच में हो गई. राहत की बात यह है कि इसमें से 477 लोग अभी तक स्वस्थ भी हुए हैं जिन्हें फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है !

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में मास्क पहनो अभियान के  अंतर्गत लोगों को मास्क लगाकर ही घर से निकलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है l बड़े पैमाने पर लोगों से जुर्माने वसूले गए हैं । वाहनों को सीज किया गया साथ ही दुकानें भी सील की गई है।

परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी-01, उड़नदस्ता दंडाधिकारी -02 ,उड़नदस्ता दंडाधिकारी 3 सहित सभी 16 अंचलों के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी तथा तीनों नगर पंचायतों में गठित टीमों के माध्यम से मास्क पहनो अभियान को धरातल पर उतारने का गंभीर प्रयास किया जा रहा है। लिहाजा, बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूले गए और गाड़ियों को सीज किया गया ।इस क्रम में आज एक दुकान सील किया गया। इसके साथ ही दोनों अनुमंडल में अभी तक कुल 15 दुकानों को सील किया गया है। वही मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत आज 21 वाहनों से 158500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए ।इस तरह अब तक उक्त अधिनियम के तहत कुल 89 वाहनों से 851100 रुपया जुर्माना वसूला गया। दूसरी तरफ आज 218 लोगों  से ₹10900 मास्क ना पहनने के कारण वसूले गए तथा अब तक कुल 530 व्यक्तियों से मास्क न पहनने के कारण ₹26400 जुर्माने के रूप में वसूला गया जिलाधिकारी ने बताया की यह कवायद निरंतर जारी रहेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *