रांची में आयोजित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह राष्ट्रीय अभ्यास- वर्ग के अंतिम दिन बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेशचंद्र राय को न्यास के उत्तर बिहार प्रांत का संरक्षक घोषित किया गया। विदित है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास गुणवत्तापूर्ण भारतीय शिक्षा और शिक्षा में भारतीयता के समावेशन हेतु प्रतिबद्ध संगठन है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निर्माण और क्रियान्वयन में इस संगठन की बड़ी भूमिका रही है।
दूसरी ओर जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेई को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का प्रांत अध्यक्ष घोषित किया गया। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव सह देश सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् अतुल भाई कोठारी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए यह उम्मीद जताई कि उत्तर बिहार में दोनों कुलपति मिलकर एनईपी 2020 और शिक्षा में भारतीयता को बेहतर तरीके से लागू कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे और बिहार की उच्च शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने में अपनी भूमिका का सही निर्वाह करेंगे।
प्रो दिनेशचंद्र राय ने कहा कि उच्च शिक्षा में अभी परिवर्तन का दौर चल रहा है। न्यास शिक्षा में भारतीयता को लेकर लगातार प्रयासरत है। दायित्व के अनुकूल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास किया जायेगा। विश्वविद्यालय में आने वाले समय में अभी और परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय संयोजक श्री ए विनोद और भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार, प्रांत संयोजक डॉ दयानंद मेहता, प्रो नागेंद्र शर्मा समेत देश के सैकड़ो की संख्या में शिक्षाविद और कार्यकर्ताओं ने दोनों कुलपतियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Comments are closed.