Panchayat Chunav : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से तीन नगर परिषद को उत्क्रमित करने और सात नये नगर पंचायत के गठन के बाद पंचायताें का परिसीमन बदल जायेगा. यही नहीं, कम से कम 10 पंचायतों का अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा. दो महीने बाद होने वाले पंचायत चुनाव से दस पंचायत अलग हो जायेंगे. हालांकि अभी दावा-आपत्ति की प्रक्रिया चल रही है.

26 जनवरी को दावा-आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि है.

इसके बाद नये नगर पंचायत व उत्क्रमित नगर परिषद का नोटिफिकेशन जारी होगा. नगर विकास विभाग काे भेजी गयी अनुशंसा में ग्राम पंचायताें की संरचना में हाेने वाले बदलाव की जानकारी पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव काे भेजी गयी है. जिन पंचायतों को नगर पंचायत व नगर परिषद में शामिल किया जायेगा, उनमें चुनाव अगले साल नगर निकाय के साथ होगा. सकरा के एक नव गठित पंचायत रामनगर लक्ष्मणनगर में भी चुनाव होने की संभावना है. फिलहाल पंचायत गठन का मामला हाइ कोर्ट में चल रहा है

सरैया : सरैया नगर पंचायत बनने पर सरैया पंचायत के विशुनपुर केशाे, रामपुर फकीरान, पैगंबरपुर, परहिया मनिकपुर पंचायत के कुकरिया, बासुचक, नारायणपुर माल, वीरपुर तथा गोपीनाथपुर डाेकरा पंचायत के अतराैलिया, मुगाैली, चक इब्राहीम पंचायत के बनिया, मनिकपुर, अभुचक, चकइब्राहिम,चकिया तथा वासदेव पट्टी गांव काे पंचायत में शामिल कर पंचायत चुनाव होगा.

सकरा : सकरा नगर पंचायत बनने पर इसमें शामिल हाेने से फरीदपुर सकरा पंचायत के रामीरामपुर, रसुलपुर ताजु एवं मंसूरपुर, रघुनाथपुर दाेनवां पंचायत के दाेनमां, बसंतपुर, झिटकांही, भटंडी व मछही पंचायत के मछही तथा अलीसराय गांव काे पंचायत में शामिल कराकर चुनाव होगा.

मुरौल : मुराैल नगर पंचायत बनने पर सादिकपुर मुराैल पंचायत का सादिकपुर मुराैल, हरसिंग लाैतन पंचायत के हरसिंग पुर लाैतन और विशपुर बखरी पंचायत के बलुअा, विशुनपुर बखरी, बसतंपुर बखरी, द्वारिकानगर तथा चिमनापुर गांव काे बगल के पंचायत में शामिल कर पंचायत चुनाव होगा

मीनापुर : मीनापुर नगर पंचायत बनने पर मीनापुर पंचायत के खरार, फुलवरिया, चांदपरना पंचायत के चांदपरना तथा छितरपट्टी गांव काे बगल के पंचायत में शामिल कर वहां पंचायत चुनाव कराया जायेगा.

कुढ़नी : कुढ़नी प्रखंड के तुर्की नगर पंचायत के बनने से तुर्की पंचायत के तुर्की, इनायतपुर व थुमहां गांव और माधाेपुर सुस्ता के नगर पंचायत बनने पर माधाेपुर सुस्ता पंचायत के शामिल हाे जाने से इसमें चुनाव नहीं हाेगा.

मोतीपुर : माेतीपुर प्रखंड के बरुराज नगर पंचायत के बनने से बरुराज व सेंदुअारी गजसिंह पंचायत के शामिल हाेने से चुनाव नहीं हाेगा. वहीं कल्याणपुर हराैना पंचायत का आंशिक क्षेत्र नगर पंचायत में शामिल हाेगा. यहां भी चुनाव नहीं होगा. मोतीपुर नगर पंचायत काे उत्क्रमित कर नगर परिषद बनाये जाने पर अब कल्याणपुर हराैना, मनियारी तथा माेहम्मदपुर बलमी पंचायत में चुनाव नहीं हाेगा. इसमें मनियार पंचायत के बचे हुए बाेअरिया व मनियार, मोहम्मदपुर बलमी पंचायत का पंचरुखी, जगदीशपुर कुशाही तथा नारायणपुर कुशाही गांव काे बगल के पंचायत में शामिल किया जायेगा.

कांटी : कांटी नगर परिषद के बनने से माधाेपुर ढुल्लम उर्फ ढेबहां पंचायत के पूरी तरह शामिल हाेने से अब पंचायत चुनाव नहीं हाेगा. इसके अलावा मनिकपुर नरोत्तम पंचायत के नारायणपुर भेरिहारी, श्रीसियां, श्रीसियां बुजूर्ग, बरियारपुर, छपरा मनाेरथ, बसंतपुर तथा मनिकपुर नरोत्तम का एक हिस्सा बगल के पंचायत में शामिल हाेगा.

साहेबगंज : साहेबगंज नगर परिषद में नगर पंचायत के अलावा चार पंचायत के गांव शामिल हाेंगे. इसमें गुलाबपट्टी पंचायत के धाराेपाली, हिम्मतपट्टी, तेलिया छपरा, नया टाेला तथा नया टाेला मधुबनी, रामपुर असली पंचायत का लाेबिया, बैद्यनाथपुर पंचायत के करनाेल नीलकंठ तथा हलीमपुर पंचायत के चकराेटी ताेर , इशा छपरा, देवघारा, शिवनगर, इमादपुर, हलीमपुर तथा हलीमपुर पूर्वी छपरा गांव में पंचायत पंचायत चुनाव हाेगा

इनपुट : प्रभात खबर (avinish kr mishra)

2 thoughts on “Panchayat chunav: मुजफ्फरपुर के इन 10 पंचयातो मे नहीं चुना जायेगा मुखिया और सरपंच! पढ़िए क्या है कारण”
  1. E – Mail nie jest bezpieczny, aw procesie wysyłania, przesyłania i odbierania e – Maili mogą występować słabe ogniwa.Jeśli luki zostaną wykorzystane, konto można łatwo złamać.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *