0 0
Read Time:2 Minute, 13 Second

मुजफ्फरपुर, भगवानपुर स्थित बैंक में रुपये जमा कराने पहुंची महिला को उसके पति के एक्सीडेंट होने की झूठी सूचना देकर शतिरों ने उसके हाथ से 38 हजार रुपये झपट लिया। इस संबंध में चौसीमा गांव निवासी रूपा कुमारी ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें एक शातिर का चेहरा स्पष्ट दिखा है। रूपा ने भी उसकी पहचान की है।

रूपा ने पुलिस को बताया है कि उसके पति रंधीर कुमार उसे बाइक से बैंक में छोड़कर एक काम के लिए निकले थे। बैंक में 38 हजार जमा करना था, पर्ची भरकर वह लाइन में खड़ी थी। इसी क्रम में एक युवक आकर उसे जमा पर्ची भरने में मदद मांगी। उसने इंकार कर दिया तो पीछे खड़े एक बुजुर्ग ने कहा इनकी पर्ची भर दीजिए, लाइन में आपकी जगह रहेगी। रूपा पर्ची भर रही थी, इसी दौरान दूसरा युवक आकर उसे बताया कि बाइक से छोड़कर सड़क पर पहुंचते ही उसके पति को ट्रक ने ठोकर मार दी है। रूपा बदहवास होकर बाहर निकली इसी दौरान उसके हाथ से पर्ची भरवाने वाले युवक ने 38 हजार रुपये खींच लिया। बदहवासी में रूपा को इसका पता तब हुआ जब बाहर सड़क पर उसने किसी तरह की दुर्घटना नहीं देखी जब वह बैंक में पहुंची तो दोनों युवक और वह बुजुर्ग गायब था। उसने पति को कॉल की, पति के आने के बाद दोनों ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज में तीनों शातिरों में एक युवक का चेहरा स्पष्ट दिखा है।

Input : live hindustan

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: