जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर राजद ने बड़ा बयान दिया है. राजद ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को ड्रामा बताया है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राजद ने कहा है कि नीतीश सरकार कोरोना महामारी से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रच रही है. बिहार में कोरोना से आम आवाम परेशान है.
राजद विधायक चंद्रशेखर यादव और मृत्युंजय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा जाता कि पप्पू यादव बीजेपी और ने नीतीश कुमार का एजेंट है. चंद्रशेखर यादव ने कहा कि समाजिक न्याय को कमजोर करने के लिए पीएम मोदी और नीतीश कुमार के हाथों में खेल रहे हैं. राजद ने कहा कि अब कोई रत्नाकर डाकू बाल्मीकि नहीं हो सकता है.
गिरफ्तारी का राजद नेताओं ने किया था विरोध- बताते चलें कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी का कुछ राजद नेताओं ने विरोध किया था. राजद नेता श्याम रजक ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सरकार के ऊपर सवाल उठाया था. वहीं विधायक तेजप्रताप यादव भी ट्वीट कर हमला बोला था. हालांकि उन्होंने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया था.
लालू जी तेजस्वी जी को धन्यवाद!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 12, 2021
आप से यही उम्मीद थी।
कोरोना काल में सद्बुद्धि मिले!
कुर्सी की राजनीति बाद में कर लेंगे।
अभी जिंदगियां बचाने के लिए
सेवा की सियासत आवश्यक!
पप्पू यादव ने दिया धन्यवाद- इधर, राजद के आरोप पर पप्पू यादव भी रिप्लाई किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि लालू जी और तेजस्वी जी को धन्यवाद. आप से यही उम्मीद थी. उन्होंने आगे लिखा, ‘कोरोना काल में सद्बुद्धि मिलें. कुर्सी की राजनीति बाद में कर लेंगे. अभी जिंदगियां बचाने के लिए, सेवा की सियासत आवश्यक.’ बता दें कि मंगलवार को बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था.
इनपुट : प्रभात खबर
accutane price – zyvox 600 mg pill linezolid over the counter
amoxil brand – amoxil price combivent 100mcg pill