मुजफ्फरपुर, जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह राजद के वरिष्ठ नेता रामविचार राय का आज कोरोना से निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही पुरे सूबे मे शोक की लहर दौड़ गई. आपक़ो बता दे की रामविचार राय पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल मे चल रहा था. मगर वुधवार क़ो उन्होंने अपनी अंतिम सांस लीं. जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से रामविचार राय कई बार विधायक रहे है साथ ही साल 2015 में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रामविचार राय को बिहार का कृषि मंत्री बनाया गया था.

पूर्व मंत्री के निधन पर आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता श्री रामविचार राय जी का कोरोना संक्रमण के कारण हुए आकस्मिक निधन से मर्माहत हूँ। वो मिलनसार प्रवृति के प्रखर समाजवादी नेता थे।उनका नि’धन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आ’त्मा को शांति व शोक-संतप्त परिजनों को दुः’ख सहने की शक्ति प्रदान करे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *