मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के गन्नीपुर मिश्रा टोला की है.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार शाह ने बताया की स्थानीय लोगों ने एक बंद कमरे से बदबू आने की शिकायत की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जब जांच की गई तो पंखे में लगे फंदे से लटका एक व्यक्ति का डेड बॉडी बरामद किया गया।

मजदूरी करता था युवक
मृतक की पहचान 40 वर्षीय जगन्नाथ सिंह के रूप में हुई। मृतक जगन्नाथ सिंह स्थानीय डब्लू मिश्रा के किराए के घर में काफी सालों से रह रहा था।

पत्नी से थी अनबन
मृतक जगन्नाथ सिंह अक्सर नशे का सेवन करता था। जिस कारण उसकी पत्नी एक ही शहर में रहने के बावजूद उससे दूर रहती थी। शव देखकर लग रहा था कि उसकी मौत काफ़ी पहले हो चुकी थी जिस वजह से बॉडी से दुर्गंध आ रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीस में जुटी है।