मुजफ्फरपुर, रन फॉर मुजफ्फरपुर 2023 मैराथन के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को एक बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मैराथन के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारीयों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अलग अलग कैटेगरी में होगी दौड़
बैठक को सम्भोदित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि 23 नवंबर को प्रातः 7:30 बजे खुदीराम बोस स्टेडियम से पुरुष महिला एवं बच्चों द्वारा मैराथन दौड़ में भाग लिया जाएगा. 5 किलोमीटर की निश्चित दूरी रखी गई है। 30 वर्ष से ऊपर और 30 वर्ष से नीचे के साथ-साथ महिलाओं एवम बच्चों की अलग कैटेगरी बनाई गई है। जिसमें प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
ये रूट किये गए निर्धारित
खुदीराम बोस स्टेडियम से कर्बला होते हुए लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा ,महेश बाबू, चौक होते हुए खुदीराम बोस स्टेडियम में समापन किया जाएगा । सभी केटेगरी में प्रथम तीन को क्रमशः 5000, 3000 और 2000 रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही चौथी से दसवें स्थान तक आने पर एक-एक हजार की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा । सफल आयोजन के लिए तमाम प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। साफ सफाई ,रिफ्रेशमेंट, सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस टीम, पेयजल आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।