बिहार विधानसभा चुनाव की आज गुरुवार से पहले चरण के नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जँहा अभी तक बिहार के दोनों प्रमुख (NDA, महागठबंधन) दलों मे अभी तक सीटों का बटवारा भी नहीं हुआ है वही प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी सीट का एलान कर दिया. प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पटना जिले के बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी. इसके साथ-साथ उनकी पार्टी ने यह भी एलान किया है कि पुष्पम दो सीटों से अपना भाग्य आजमाएंगी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह दूसरी सीट कौन सी है, जहां से पुष्पम चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए अभी इन्तजार करना होगा.
पुष्पम प्रिय चौधरी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लिखा है कि “प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और ‘देवों के प्रिय’ अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊँगी. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को चैलेंज देते हुए लिखा की मै गुजारिश करती हुँ की वे अपने अपने मुख्यमंत्री पदों के उम्मीदवार को इस सीट से चुनाव लड़वाए.
Hey, I think your site might be having browser compatibility issues.
When I look at your blog site in Safari, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping.
I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, amazing
blog!
ivermectin 3 mg pills for humans – oral atacand 8mg tegretol 200mg generic