मुजफ्फरपुर : अनलॉक -2 के गाइडलाइन के अनुसार जिले मे अलटरनेट डे पर दुकाने खुलने की छूट दी गई है. जिसके अनुसार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कपडे और रेडिमेड की दुकाने खुलनी है. मगर कुछ व्यवसाई चोरी-छिपे दुकाने खोलकर अपना व्यवसाय करने मे लग जाते है. शिकायत मिलने पर पुलिस को इन दुकानदारों पर एक्शन लेना पड़ता है.

ऐसा ही एक वाक्या गुरुवार को देखने को मिला जब जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना अंतर्गत कटही पुल के पास एक रेडिमेड दुकान को बंद करवाने गई पुलिसकर्मी से दुकानदार उलझ पड़ा. बात बढ़ते-बढ़ते तू -तू मै- मै पर आते ही झड़प मे तब्दील हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिसकर्मी ने थाने को सुचना देकर और दलबल को बुला लिया. काफ़ी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. मगर इस झड़प मे दो-तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वही दुकानदार का कहना है की पहले पुलिस ने लाठी चलाई तब मामला आगे बढ़ा.

97 thoughts on “मुजफ्फरपुर : दुकान बंद करवाने पर पुलिस और दुकानदार मे झड़प, 3 पुलिसकर्मी घायल”
  1. buy propecia prices [url=http://finasteride.store/#]cost of generic propecia without a prescription[/url] buying cheap propecia no prescription

  2. mexican rx online [url=http://pharmmexico.online/#]buying from online mexican pharmacy[/url] mexican border pharmacies shipping to usa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *