बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले महागठबंधन मे टूट का दौड़ जारी है, पहले हम रालोसपा के महागठबंधन से अलग होने के बाद अब भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी- लेनिनवादी) माले ने महागठबंधन को झटका देते हुए उससे किनारा कर लिया है। पार्टी ने एनडीए के खिलाफ विपक्ष की कारगर एकता नहीं होने को दुखद बताया है। लेकिन हकीकत मे सीटों को लेकर बात नहीं बनने के कारण उन्होंने महागठबंधन से किनारा कर लिया.

हालांकि उन्होंने ये भी कहा की आगे अगर संपूर्ण तालमेल की कोई संभावना बनती है तो पार्टी उस पर विचार करेगी. पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने आज अपने व्यापक जनाधार वाली 30 विधानसभा क्षेत्रों की पहली सूची जारी कर दी. जिन सीटों के नाम जारी किये गये उनमें तरारी ,अगिआंव, जगदीशपुर, संदेश, आरा, दरौली, जिरादेई, रघुनाथपुर, बलरामपुर, पालीगंज, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, काराकाट, ओबरा, अरवल, घोषी, सिकटा, भोरे, कुर्था, जहानाबाद, हिलसा, इसलामुपर, हायाघाट, वारिसनगर, औराई, गायघाट, बेनीपट्टी, शेरघाटी, डुमरांव और चैनपुर शामिल हैं।

3 thoughts on “हम और रालोसपा के बाद अब भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी माले ने भी पकड़ी महागठबंधन से अलग राह, 30 सीटों पे उतारे उम्मीदवार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *