उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने की घटना को लेकर पूरे देश के साथ बिहार के लोगों में भी गुस्सा है। शहीद सैनिकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रगट करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने कर्तव्य के पथ पर असीम साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया हैं। इन सैनिकों ने भारतीय सेना की वीरता की परम्परा का निर्वाह करते हुए अपनी जानें कुर्बान की, जिसे यह देश कभी नहीं भूलेगा। अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सभी शहीद जवानों के परिजनों के साथ हम सबकी गहरी संवेदना है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का जिस तरह से भारत सूझबूझ के साथ डट कर मुकाबला कर रहा है और आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश को सशक्त करने की मुहिम शुरू की है, उससे चीन बौखला गया है। दरअसल कोरोना महामारी के आंकड़े व तथ्यों को छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका चीन सीमा विवाद को हवा देकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।

भारत युद्ध नहीं बुद्ध की धरती है, संयम बरतेगा, मगर किसी के सामने कभी झुकेगा नहीं। शहीद जवानों ने अपनी वीरता से भारत के स्वाभिमान का जो आदर्श स्थापित किया, उसका साफ संदेश है कि दुश्मन की आक्रमकता हमें कतई बर्दाश्त नहीं है।

6 thoughts on “पुरे देश के साथ बिहार के लोगो मे भी गुस्सा, देश कभी नहीं भूलेगा वीर जवानों की कुर्बानी- उपमुख्यमंत्री”
  1. I loved as much as you will receive carried out right here.
    The sketch is tasteful, your authored subject matter stylish.
    nonetheless, you command get bought an impatience over that
    you wish be delivering the following. unwell unquestionably come further formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike.

  2. Excellent blog! Do you have any helpful hints
    for aspiring writers? I’m planning to start my own blog soon but
    I’m a little lost on everything. Would you advise starting with a free platform like
    Wordpress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m completely confused ..
    Any suggestions? Many thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *