लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने शनिवार को जारी कर दिया. प्रेस कॉफ्रेस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा की 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। इसके साथ ही 4 जून को नतीजे आएंगे। राजीव कुमार ने बताया की 97 करोड़ मतदाता इस बार चुनाव में वोट डालेंगे। जिसमे 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
1. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल
2. दुसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल
3. तीसरा चरण 7 मई
4. चौथा चरण 13 मई,
5. पांचवा चरण 20 मई
6. छठवा चरण 25 मई
7. सातवा चरण 1 जून को होगा।
किस राज्य में किस चरण में होंगे चुनाव?
अलग-अलग चरणों में अलग-अलग राज्यों में मतदान होगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आचार संहिता की घोषणा हो गई। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 2024 में आम चुनाव कुल सात चरणों में होंगे। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को सभी चरणों की एक साथ मतगणना होगी एवं इसी दिन नतीजे जारी हो जाएंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक बिहार में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें एवं आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोट पड़ेंगे।
2019 में 7 चरणों में हुए थे चुनाव
लोकसभा का वर्तमान कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा और नए सदन का गठन उस तारीख से पहले करना होगा। 2019 में, आम चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर सात चरणों में हुए और वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं थी।
Comments are closed.