https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

काेराेना के कारण लंबे समय से बंद मेमू ट्रेनें गुरुवार से फिर चलेंगी। इसे लेकर मेमू रैक की धुलाई कराई गई। गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर से दोपहर 12.20 बजे खुल कर शाम 5 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर नरकटियागंज से सुबह के 9.45 बजे खुलेगी और दोपहर बाद 2.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर से दोपहर बाद 3.35 बजे चलेगी और शाम 7.53 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू नरकटियागंज से अलस्सुबह 3 बजे चल कर सुबह 6.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू मुजफ्फरपुर से सुबह 8.35 बजे खुलेगी। यह दोपहर 12.25 बजे रक्सौल पहुंचेगी। 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर रक्सौल से शाम 4.20 बजे चल कर रात 9.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Input: Live Hindustan

195 thoughts on “मुजफ्फरपुर: कल से चलाई जाएंगी मेमू ट्रेनें, रेलवे ने इसेे लेकर शुरू की तैयारी”
  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across. Seo Hizmeti Skype : live:by_umut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *