लंगट सिंह कॉलेज में प्रो.ओमप्रकाश रॉय ने प्राचार्य कक्ष  में आयोजित एक विशेष समारोह में कल सेवानिवृत हुए सेवानिवृत्त गणित विभागाध्यक्ष प्रो ओपी रमण और बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो पीयूष वर्मा को सम्मानित किया.

मौके पर प्रो राय ने कहा कि प्रो रमण और प्रो पीयूष वर्मा लगभग 30 वर्षों तक अपने विभाग के एक समर्पित और मूल्यवान सदस्य रहे हैं. उन्होंने अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अपने कार्यकाल के दौरान अनगिनत छात्रों को मार्गदर्शन दिया है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ अकादमिक बल्कि प्रशासनिक क्षमता से दोनो विद्वानों ने कॉलेज के उत्तरोत्तर विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है.

प्राचार्य प्रो राय ने दोनो प्राध्यापको से सेवानीबृति के बाद भी कॉलेज प्रशासन के शैक्षणिक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में सहयोग देने का अनुरोध भी किया. प्रो राय ने कहा कि दोनो प्राध्यापक अपने विशाल अनुभव और अकादमिक क्षमता से न सिर्फ छात्रों का बल्कि नए बहाल हुए प्राध्यापको का भी मार्गदर्शन करते रहे हैं. मौके पर प्रो पीयूष वर्मा और प्रो ओपी रमण ने इतने वर्षो के सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण करने में हर संभव सहयोग के लिए छात्रों, कर्मचारियों एवं कॉलेज प्रशासन का धन्यवाद किया.


विदाई सह सम्मान समारोह में ही प्राचार्य प्रो राय ने प्रो गौरव पांडे को बॉटनी और प्रो विजय कुमार को गणित विभाग के नए विभागाध्यक्ष के रूप में मनोनित करने की अधिसूचना जारी की. दोनों विभाग में नए विभागाध्यक्ष को मनोनयन पत्र देते हुए प्राचार्य प्रो राय ने आशा व्यक्त की कि नए अध्यक्ष विभाग को अकादमिक, रिसर्च और प्रशासनिक सुव्यवस्था में नई ऊंचाई पर ले जाने में सफल होंगे. मौके पर प्रो जफर सुलतान, प्रो पुष्पा कुमारी, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ आलोक कुमार, डॉ त्रिपदा भारती, डॉ नवीन कुमार, ऋषि कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे.

Comments are closed.