_बारह वर्ष पूर्व जनेऊ तोड़कर लिया था मृत दरोगा रामचंद्र सिंह को खोजने का संकल्प!_

_मृत दरोगा रामचंद्र सिंह की खोज हुई पूरी, तो एडवोकेट्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा को फिर से पहनाया जनेऊ!_

मुजफ्फरपुर :- जिले के एडवोकेट्स एसोसिएशन में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर में पाँच वर्ष पुरे होने एवं 15 वर्ष पूर्व मृत दरोगा रामचंद्र सिंह को जिन्दा ढूंढ़ निकालने के उपलक्ष्य में आज काफी धूमधाम से रामचरितमानस के सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा को पुनः जनेऊ धारण कराया। आज से बारह वर्ष पूर्व अधिवक्ता श्री झा ने अपना जनेऊ तोड़ दरोगा रामचंद्र सिंह को जिन्दा ढूंढ़ने का संकल्प लिया था, जिस संकल्प के पूरा होने पर आज अधिवक्ता श्री झा ने जनेऊ फिर से धारण कर लिया।

विदित हो कि रामचंद्र सिंह वही दरोगा है, जिन्होंने कोर्ट में मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कराकर खुद के मरे होने की बात बताई थी। न्यायालय को एक कांड की गलत जाँच करने के मामले में दरोगा रामचंद्र सिंह की तलाश थी, तब कोर्ट में उपस्थित होने के बजाये उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा एसएसपी मुजफ्फरपुर के माध्यम से कोर्ट में अपना मृत्यु प्रमाणपत्र दायर करा दिया जिसके अनुसार दरोगा रामचंद्र सिंह की मृत्यु 2009 में हो चुकी हैं। जबकि रामचंद्र सिंह द्वारा कांड का अनुसन्धान 2012 में किया गया था। जब दरोगा रामचंद्र सिंह का झूठ न्यायालय के समक्ष खुला और न्यायालय ने जाँच का आदेश दिया तो दरोगा रामचंद्र सिंह ने अपना ट्रांसफर करा लिया और कोर्ट की नजर में ‘ट्रेसलेस’ हो गये, उनके विभाग ने भी उनकी कोई जानकारी देने में असमर्थता प्रकट की।

उस समय राष्ट्रीय व बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के.झा ने अपना जनेऊ तोड़ कर यह संकल्प लिया था कि जबतक दरोगा रामचंद्र सिंह को ढूंढ़, उसकी सच्चाई को जगजाहिर नहीं कर देते, तब तक जनेऊ धारण नहीं करेंगे। अब जब दरोगा रामचंद्र सिंह बेनकाब हो चुके हैं, उनकी सच्चाई प्रमाण सहित सामने आ चुकी हैं और मामले की जाँच शुरू हो चुकी हैं, तो इस अवसर पर एडवोकेट्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने श्री झा को पुनः जनेऊ धारण कराया।

मौके पर एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह, महासचिव वीरेन्द्र कुमार लाल, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, टुन्ना सिंह, राजीव रंजन, राजू रंजन, मुकेश ठाकुर, ब्रजेश कुमार, अशोक सिंह, सुमित झा, भोलेनाथ वर्मा, मानवाधिकार कार्यकर्ता कौशलेन्द्र मिश्र, अखिलेश झा, वीरेश सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता तथा मानवाधिकार कार्यकर्त्ता मौजूद थे। मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कहा कि यह विधि की, दृढ़संकल्प की और सच्चाई की जीत का क्षण है। आज अपना 12 वर्षों का संकल्प पूरा होने और जनेऊ पुनः धारण करने पर काफी आनंदित महसूस कर रहा हूँ। दरोगा रामचंद्र सिंह की खोज में सहायता करने वाले सभी लोगों का मैं दिल से धन्यवाद करता हूँ।

5 thoughts on “बारह वर्षों का संकल्प हुआ पूरा, तो अधिवक्ता ने कराया सुन्दर कांड, पुनः धारण किया जनेऊ”
  1. Wow, marvelous weblog structure! How long have you
    been running a blog for? you made running a blog look
    easy. The full glance of your website is great, as well as the content material!
    You can see similar: sklep and here sklep online

  2. Great post! We will be linking to this great article on our
    site. Keep up the great writing. I saw similar here:
    dobry sklep and also here: dobry sklep

  3. It’s very trouble-free to find out any topic on net as compared to textbooks, as I found this
    piece of writing at this web site. I saw similar here: E-commerce

  4. Howdy! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords
    but I’m not seeing very good success. If you know of any please share.

    Cheers! You can read similar article here: Ecommerce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *