मुजफ्फरपुर, बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसके बावजूद तस्करों के द्वारा आए दिन बिहार में शराब की खेप मंगाई जाती है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार इन पर कार्रवाई भी करती है. इसी कडी में एक बार फिर शुक्रवार को उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप विदेशी शराब जप्त किया है. मौके से तीन शराब कारोबारी की गिरफ्तारी भी की गई है.

जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर विजय शेखर दुबे ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना अंतर्गत संगम घाट बांध के किनारे छापेमारी की गई. जहां एक पिकअप पर लोड भारी संख्या में विदेशी शराब को जप्त किया गया. शराब की गिनती की जा रही है.

वही मौके से तीन शराब कारोबारी देवेंद्र भगत उर्फ झगरू, विकास कुमार और निवास कुमार की गिरफ्तारी भी की गई है. सभी से पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई जारी है।

Comments are closed.