मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा नंदबिहार कालोनी निवासी प्रापर्टी डीलर विजेंद्र कुमार से 50 लाख की रंगदारी मंटू शर्मा गिरोह ने मांगी है। राशि नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है। मामले में प्रापर्टी डीलर ने मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिली है। इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आवेदन में विजेंद्र ने कहा कि इमली चौक स्थित 30 कट्ठा जमीन का सौदा यशस्वी शंकर तिवारी से किया। 10 मई को इसका एग्रीमेंट कराया। इसके बाद उक्त जमीन पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया। 11 जुलाई को उसके मोबाइल पर वीपीएन के माध्यम से काल किया गया था। उक्त काल पर दूसरे से बोला गया कि मैं गोविद बोल रहा हूं। बेला व मिठनपुरा मेरा इलाका है। इस क्षेत्र में जमीन का काम करोगे तो रंगदारी के रूप में 50 लाख रुपये देना होगा। तभी काम कर पाओगे, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

प्रापर्टी डीलर ने कहा कि उक्त काल को उसने गंभीरता से नहीं लिया और काम करता रहा। इसके बाद 17 जुलाई को उनके प्लाट पर ओंकार सिंह, गोविद शर्मा, बाबुल चौधरी समेत पांच लोग हथियार से लैस होकर आए। गाली देते हुए मजदूरों के साथ मारपीट की। हथियार लहराते हुए काम बंद करा दिया। धमकी देते हुए कहा कि 15 दिनों में 50 लाख रुपया गोविद शर्मा को नहीं पहुंचाया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस घटना के बाद प्रापर्टी डीलर ने जमीन पर काम कराना बंद कर दिया। 12 अगस्त को उसके मोबाइल पर तीन बार काल आया। भय के कारण उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

इसके बाद वाट्सएप पर उसी नंबर से रंगदारी व धमकी भरा मैसेज आया। 18 अगस्त की सुबह से लेकर दोपहर तक तीन बार फिर काल आया। काल रिसीव करने पर गोविद शर्मा ने बात की। पैसे की चर्चा करते हुए कांफ्रेस पर मंटू शर्मा को जोड़ा। इसके बाद मंटू शर्मा तरह-तरह से भयभीत करके 50 लाख की रंगदारी की मांग की। राशि नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी। कहा कि समीर कुमार की घटना की याद कर लो। उससे भी बुरा हाल तुम्हारा करंगा। घटना के बाद से प्रापर्टी डीलर व उनके परिवार के सदस्य दहशत में है। उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि रंगदारी मांगने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पूरे मामले की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को निर्देश दिया गया है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *