Read Time:1 Minute, 15 Second
मुजफ्फरपुर, 67वीं बीपीएससी की फाइनल परीक्षा में मुजफ्फरपुर की प्रियंका ने 33 वां रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है। प्रियंका जिले के रामबाग मोहल्ला की रहने वाली है। पिता विपिन कुमार चौरसिया एवं माता सुजीता देवी ने प्रियंका की सफलता पर अपार हर्ष व्यक्त किया है।
प्रियंका ने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन ही उसके सफलता का मूल कारण है। इसके साथ ही अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु प्रो शरतेनदु सिंह, पुनेनदु सर, अमरजीत एवं निखिल कुमार को देती है। प्रियंका ने इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की पढ़ाई शहर की प्रतिष्ठित महिला कॉलेज एमडीएम से की है।
उसके इस सफलता के लिए एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ कनुप्रिया, अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।