मुजफ्फरपुर, अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने कवायद शुरू कर दी है। रात में सड़कों पर मंडराने वालों की परेशानी बढ़ सकती है। पुलिस गश्त के दौरान उनकी फोटो लेगी, साथ ही उनका नाम और पता भी नोट किया जाएगा। इसका थाने में रिकार्ड रहेगा। अपराध पर नियंत्रण को लेकर एडीजे मुख्यालय ने कई बिंदुओं पर सभी जिलों को निर्देश दिया है। पुलिसकर्मियों को गश्ती के दौरान रोको, टोको के साथ संदिग्धों का फोटो भी लेने को कहा गया है।

गश्त पर मौजूद पुलिस कर्मी संदिग्धों को रोकेंगे। उनसे पूछताछ करने के बाद वाहन के साथ उस व्यक्ति की मोबाइल से फोटो भी लेंगे। फोटो को थाने के कंप्यूटर में सुरक्षित रखा जाएगा। अपराध होने के बाद सीसीटीवी में कैद या पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर इस फोटो से अपराधियों का मिलान कराया जाएगा। अपराध होने के बाद अपराधियों पर नकेल कसने में काफी हद तक इस डाटा से पुलिस को मदद मिलने की संभावना है। हाल के दिनों में एनएच सहित अन्य मार्गों पर आपराधिक वारदात बढ़े हैं, जिसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने रणनीति तय की है।

Input : live hindustan

One thought on “बिहार : रात में सड़कों पर मंडराने वालों की फोटो लेगी पुलिस, थाने में रहेगा रिकॉर्ड”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *