मुजफ्फरपुर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में डाक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. डॉक्टर्स को तिलक, पुष्पमाला, अंगवस्त्रम एवं ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीके अनीता दीदी ने कहा डॉक्टर भगवान के दूसरे रुप होते हैं। पेशेंट को दवा देने के साथ दुआएं मिलने से उसकी बीमारी जल्दी ठीक हो जाती है. पेशेंट बहुत उम्मीदें लेकर आता है उन्हें पेशेंस भी दें.
एसीएमओ डॉ एसपी सिंह ने कहा सम्मान होना बहुत बड़ी बात है, यहां आने से सद्भाव एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है. डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा ने कहा भारत रत्न डॉक्टर बीसी राय की जन्म तिथि पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉक्टर्स के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह ने कहा हम इलाज करते हैं, ईश्वर बीमारी ठीक करते हैं. इलाज करते समय किसी भी डॉक्टर का मनोभाव गलत नहीं होता है.ओडिसा से पधारे बीके राजीव धवन ने कहा जन्म से लेकर मृत्यु तक डॉक्टर हमारी सेवा करते हैं। बिना कोई जाति-धर्म, ऊंच-नीच के वो सेवा करते हैं। आपकी सेवा अतुल्य है।
विषय प्रवेश करते हुए समाजसेवी एचएल गुप्ता ने कहा डॉ विधान चंद्र राय की जन्म तिथि और पुण्य तिथि 1 जुलाई. है। यह महान बात है.जन्म सन 1882 में और उनकी पुण्यतिथि 1975 ईस्वी में है. उन्हें भारत रत्न 1961 ईस्वी में मिला.डॉक्टर्स डे की शुरुआत 1991 से हुई. संचालन बीके डॉ फणीश चंद्र एवं धन्यवाद ज्ञापन बीके भास्कर ने किया.
सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स – एसीएमओ डॉ एसपी सिंह, डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा, डॉ बीएल सिंघानिया, डॉ अरुण शाह, डॉ मोती सिन्हा, डॉ जलेश्वर प्रसाद, डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ अवधेश कुमार, डॉ प्रवीण चंद्रा, डॉ शोभना चंद्रा, डॉ नवीन कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ सौरभ, डॉ फणीश चंद्र और आर आर झा। इस अवसर पर त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार चौधरी, प्रेमभूषण मिश्रा, बीके महेश, बीके संजीव, बीके सचिन, बीके पुष्पा, बीके यशोदा एवं सामान्य भाई बहने उपस्थित थे.
Comments are closed.