मुजफ्फरपुर, रिलीज होते ही वेब सीरीज तांडव पे तांडव होना शुरू हो गया है. तांडव वेब सीरीज वेब चैनल अमेजन पर 15 जनवरी को रिलीज हुई है. और रिलीज होते ही इसके खिलाफ बवाल होना शुरू हो गया है. इस सीरिज पर मंत्रालय ने भी अमेजन को नोटिस जारी किया है. और अब आज मुजफ्फरपुर मे भी इस वेब सीरीज के खिलाफ परिवाद दायर किया है.

सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पतांही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम न्यायालय मे परिवार दायर कराया है, जिसमेंं अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोबर समेत 32 अभिनेता व निर्माता पर मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. वहीं इस मामले में अज्ञात समेत कुल 96 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिये 23जनवरी की तिथि निर्धारित किया है.

सुधीर कुमार ओझा ने बताया की वो अपने आवास पर रविवार 17 जनवरी को मोबाइल पे जब ये वेब सीरीज देखे तो काफ़ी मर्मिहत हुए. उन्होंने कहा की इस वेब सीरीज मे भगवान श्री राम व शिवशंकर का जो दृश्य दर्शाया है उसमे हिन्दु भावनाओं को ठूंस पहुंचाने का कार्य किया है. साथ ही उन्होंने कहा की आरोपियों ने जातीय उन्माद एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उदेश्य से फिल्मांकन कर वेव सिरिज पर प्रसारित किया है.

आपको बता दे की अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर न्यायलय में सोमवार को दफा, 295 क, 298, 504, 153, 153 क, 120 बी के तहत परिवाद दायर किया है. इसमें 32 नामजद और 64 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्त में फिल्म से जुड़े सभी अभिनेता, अभिनेत्री, निर्माता आदि शामिल हैं, जिसकी सुनवाई की तारीख न्यायलय ने 23 जनवरी मुकर्रर किया है.

83 thoughts on “‘तांडव’ वेब सीरीज रिलीज होते ही शुरू हुआ तांडव, मुजफ्फरपुर मे 32 लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा”
  1. Alguns softwares detectarão as informações de gravação da tela e não poderão fazer uma captura de tela do celular. Nesse caso, você pode usar o método de monitoramento remoto para visualizar o conteúdo da tela de outro celular.

  2. lisinopril 0.5 mg [url=https://lisinopril.network/#]zestril 20 mg price[/url] lisinopril 5 mg tabs

  3. buy cytotec in usa [url=http://cytotec.club/#]buy cytotec online fast delivery[/url] order cytotec online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *