https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

पटना, बिहार विधान परिषद चुनाव मे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन की जीत तय मानी जा रही है. दोनों सीटों के लिए अभी तक कोई और नामांकन नहीं हुआ है। इसलिए इनकी जीत तय मानी जा रही है। 21 जनवरी को नाम वापसी के दिन दोनों नेताओं को प्रमाणपत्र दे दिया जाएगा।

ज्ञात हो की बिहार विधान परिषद के दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव मे भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन और वीआईपी प्रमुख व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया था । पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राज्यसभा जाने से खाली हुई सीट पर शाहनवाज हुसैन ने नामांकन किया है, जिनका कार्यकाल छह मई, 2024 तक रहेगा।

मालूम हो कि इसके पहले भी वर्ष 2006 में जब सुशील मोदी ने भागलपुर लोकसभा सीट छोड़ी थी तो शाहनवाज उपचुनाव में उम्मीदवार बने और जीते। वहीं पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा के विधायक बनने से रिक्त हुई सीट पर मुकेश सहनी ने नामांकन किया है। जिनका कार्यकाल 21 जुलाई, 2022 तक रहेगा।

2 thoughts on “बिहार विधान परिषद उपचुनाव : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन की जीत तय”
  1. Niektóre programy wykrywają informacje o nagraniu ekranu i nie mogą wykonać zrzutu ekranu telefonu komórkowego.W takim przypadku można użyć zdalnego monitorowania, aby wyświetlić zawartość ekranu innego telefonu komórkowego.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *